(मुकेश कुमार ऋषि वर्मा), शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र आगरा।
होटल ओरियंट ताज में खुशी ईवेंट व खुशी चेरीटेबिल फाउंडेशन की ओर से मि. मिस एवं मिसेज यूनीवर्स - 2019 के कार्यक्रम का बडी भव्यता के साथ आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाबी गायक व अभिनेता जस्सी गिल व बबल राय ने अपने पंजाबी गानों से उपस्थित सैकड़ों लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया और सेलीब्रिटी के तौर पर प्रियंक शर्मा, प्रदीप भोसले व अनमोल चौधरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके साथ ही तमाम प्रतिभागी मॉडलों ने अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया और नन्हें - नन्हें बच्चों का करतब तो बहुत ही काबिले तारीफ रहा।
कार्यक्रम आयोजक रौनक सोलंकी ने बताया कि हमारा यह कार्यक्रम उम्मीद से भी अधिक सफल रहा। हमने देशभर की प्रतिभाओं को प्रेम की नगरी आगरा में एक खुला मंच प्रदान किया है। प्रतियोगिता में मिसेज यूनीवर्स क्लासिक कैटेगरी का खिताब संगीता भुदलाकोटी के नाम रहा। मिसेज यूनीवर्स प्लेटिनम कैटेगरी का ख़िताब तपस्या के नाम रहा। भावना मिस यूनीवर्स बनीं, मिस जूनियर कैटेगरी विनर अवनि राजपूत रही, मिस किड्स विनर ग्रीषा आर्या, मिस किड्स फस्ट रनर अप दृष्टि रौतेला, मिस इंडिया विनर छाया, मिसेज यूनीवर्स फस्ट रनर अप 2019 भावना उपरेती और मिस्टर किड्स विनर सारांश बने।
इस अवसर पर मौजूद रहे, पूजा, शालिनी हिमानी सरन, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, अवधेश कुमार निषाद, अंकुर, प्रतिभा, स्नेहा आदि |