मारवाड़ी सम्मेलन शिलचर महिला शाखा ने किया मदन सिंघल व सुमित्रा देवी सिंघल का अभिनंदन

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी सम्मेलन शिलचर महिला शाखा की ओपचारिक बैठक जैन भवन सभागार मे आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सुंदरी देवी पटवा ने की। मंच पर वरिष्ठ सदस्या आशा देवी भूरा सचिव हीरा अग्रवाल कोषाध्यक्ष नैना बैद सहित सभागार मे बड़ी संख्या मे महिला उपस्थित थी। सचिव ने संचालन करते हुए आगामी परियोजनाओं तथा रिजर्व फंड के लिए प्रस्ताव रखा जो सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। सभी महिलाओं मे उत्साह देखा गया। 

बतौर मुख्य अतिथि पत्रकार एवं साहित्यकार तथा साहित्य मित्र संस्था के अध्यक्ष मदन सिंघल एवं कोषाध्यक्ष सुमित्रा देवी सिंघल का अभिनंदन किया गया। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्टृभाषा एवं अग्रोहा अग्रवाल अग्रसेन प्रचारक संस्था,, साहित्य मित्र,, द्वारा अध्यक्ष एवं सचिव को उतरीय एवं मानपत्र देकर सर्वोच्च सम्मान,, समाजमित्र,, प्रदान किया गया तो महिलाओं ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर की। मार्च माह मे पूर्वोत्तर का सर्वाधिक लोकप्रिय आनंदित करने वाला 17 वां प्रांतीय अधिवेशन दो दिन शिलचर मे आयोजित किया गया। जिसमें नवगठित महिला शाखा की 50 से अधिक महिलाओं ने दिनरात अतिथियों की सेवा की, उन्हें जो भी दायित्व दिया गया बङे समर्पण भाव से निभाया। 

अध्यक्ष सुंदरी देवी पटवा ने साहित्य मित्र संस्था एवं मदन सुमित्रा सिंघल का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी संस्था अभी नयी है समय समय पर यथाशक्ति काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आपने हमारी सेवा का मुल्यांकन करते हुए सम्मान दिया अब ओर अधिक उत्साह से टीम जनहित के लिए काम करेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post