शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ बी0ए0एलएल0बी0 पाठयक्रम के पंचम सेमेस्टर में इस वर्ष छात्र-छात्राओं का बोलबाला रहा। रिया व तनवी तोमर ने संयुक्त रूप से 63.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, सानिया 62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व मोनिस अली 61.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।
श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ की प्राचार्य डॉ0 पूनम शर्मा, विभाग के प्रवक्ता संजीव कुमार, सोनिया गौड़, रितु धीमान, आक्षी कश्यप, विनय तिवारी, प्रीती व त्रिलोक ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज़वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि किसी भी विभाग में विद्यार्थियों की सफलता और उज्जवल भविष्य अध्यापकों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने में बेहतर विधिज्ञ गुण विकसित कर भविष्य में समाज निर्माण में अपनी सेवाये प्रदान करेगें।बीए एलएलबी पंचम सेमेस्टर में श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के छात्र-छात्राओं का बोलबाला
byHavlesh Kumar Patel
-
0