संस्कृत भारती के तत्वाधान में दक्षिण असम शाखा के गूगल मीट पर बैठक आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संस्कृत भारती, दक्षिण असम शाखा ने गूगल मीट पर एक बैठक का आयोजन किया। शाखा के विभिन्न हिस्सों से पचास से अधिक सदस्य उपस्थित थे। बैठक संस्कृत भारती के पारंपरिक नियमों के अनुसार ध्येय मंत्र के साथ शुरू हुई। मंत्र का पाठ संस्कृत पाठक्रम की छात्रा अनन्या भट्टाचार्य ने पत्रचार द्वारा किया। सुष्मिता चक्रवर्ती ने सरस्वती वंदना की। प्रीतम देबनाथ ने अतिथियों का परिचय कराया। संचयिता डे सरकार ने मंगलाचरण और दीक्षा पाल ने गुरु वंदना की। गुरु चरण विश्वविद्यालय के डॉ केशव लुइटेल ने कार्यक्रम का उद्देश्य समझाया। असम विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ गोविंदा शर्मा के भाषण का विषय व्यास पूर्णिमा था। मुख्य वक्ता असम विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर श्री शांति पोखरेल थे। दिन का कार्यक्रम शांति मंत्र के साथ समाप्त हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post