शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग एवम जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र’ एवम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील मिश्र के तत्वाधान में समापन किया गया।
इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अजय कुमार मिश्र ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए अपील की कि नाबालिग न चलाएं वाहन, हो जाएं सावधान। उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमो की जानकारी हेतु हैंडबिल एवम पम्फलेट का वितरण भी कराया। उन्होंने कहा कि निरंतर हो रही सड़क दुर्घटनाओं व जनहानि रोकने हेतु उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील मिश्र ने श्लोगन दिया कि सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाना है, जन जन को जगाना है।
इस अवसर पर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को किया गया प्रेरित किया गया और दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेटमेट का वितरण भी किया गया। बाल कल्याण समिति के डाॅ. राजीव कुमार ने भी नाबालिगों से वाहन न चलाने की अपील की गई। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।