विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एक दिवसीय एनएसएस कैंप में साफ-सफाई का संदेश दिया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या  स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय एन एस एस कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों इकाइयों की सभी छात्राएं मौजूद रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा ने छात्राओं को साफ सफाई के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए गंदगी से होने वाली बीमारियों के विषय में विस्तार से अवगत कराया। 

छात्राओं को सम्बोधित करते हुए संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि हम सभी को जीवन में साफ-सुफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने छात्राओं का आहवान किया कि वे खुद तो साफ-सफाई का ध्यान रखें ही, साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का काम करें। उन्होंने कहा कि एक लड़की दो परिवारों की जिम्मेदारी उठाती है, इसलिए आपकी जिम्मेदारी औरों से अधिक है। 

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा ने छात्राओं को अपने घर व अपने शरीर की साफ सफाई रखने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां दी। एनएसएस अधिकारी सुलक्षणा आर्य ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी  प्रवक्ताओं  तथा सभी कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर कविता वर्मा, रश्मि गौतम, सुलक्षणा आर्या, रीना चैधरी, अनिता देवी, आयुषी, मुस्कान, राधिका, विमला शर्मा, शकुंतला, सुनीता व कमलेश आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post