मनचले युवक को गिरफ्तार किया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना जनकपुरी पुलिस ने छात्रा का पीछा कर उसे स्कूल जाते समय परेशान करने वाले मनचले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी गांव की एक निजी स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है। वह खुद दूसरे जिले में नौकरी करता है, जबकि उसकी पत्नी व बच्चे गांव में ही रहते हैं।  आरोप है कि गांव का ही युवक मोहित उसकी बेटी को स्कूल जाते-जाते परेशान करता था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आज आरोपी मोहित निवासी खुर्द को उसी के गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post