प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि दी

गौरव सिंघल, देवबंद। देश के प्रमुख उद्योगपति, टाटा संस के मानद चेयरमैन और प्रमुख दानवीर, पद्म विभूषण रतन टाटा का मुंबई के एक अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंघल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रतन टाटा ने अपने जीवन में न केवल व्यवसायिक सफलता हासिल की, बल्कि उन्होंने समाज के विकास और कल्याण के लिए भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए। श्री सिंघल ने कहा कि रतन टाटा का योगदान औद्योगिक और आर्थिक विकास में अद्वितीय था। उन्होंने टाटा समूह को वैश्विक स्तर पर एक मजबूत पहचान दिलाई। उनकी प्रेरणादायक नेतृत्व शैली और मानवता के प्रति समर्पण ने उन्हें केवल एक उद्योगपति नहीं, बल्कि प्रेरणा का श्रोत बना दिया। 

रतन टाटा के निधन से देश के उद्योग क्षेत्र को एक अपूरणीय क्षति हुई है। के एल जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रतन टाटा सच्चे अर्थों में भारत रत्न थे। रतन टाटा के निधन पर के एल जनता इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षकों एवं बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। रतन टाटा को मानव कल्याण मंच देवबंद के संस्थापक अरुण अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार गौरव सिंघल, अनुपम वशिष्ठ एडवोकेट, अमित सिंघल एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता, प्रमुख कपडा व्यापारी अमित जैन और शशांक जैन, राजू सैनी, पंकज अग्रवाल, अजय गर्ग, पंकज  गुप्ता, लोकेश वत्स एडवोकेट, शिक्षक मोहित आनंद, वरूण कुमार, विपुल जैन, अंकित वर्मा, राजकिशोर सिंघल, अनुराग सिंघल, अरूण गुप्ता, रितेश बंसल, जोगेंद्र जाटव, विशाल गर्ग, गजराज सिंह राणा, बिजेंद्र गुप्ता, अमित तायल, विकास चौधरी, राजेश अनेजा, लक्की वर्मा, विकास त्यागी, प्रवीन गोयल, आलोक खटीक, विपिन भारतीय, देवीदयाल शर्मा एडवोकेट आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post