मेपल्स एकेडमी में दशहरा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

गौरव सिंघल, देवबंद। मेपल्स एकेडमी देवबंद के प्रांगण में दशहरा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बताया गया कि दशहरा अंतर्मन में छिपे अवगुणों को मिटाने का पर्व है। इस अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने आज के परिवेश में रावण रूपी मनोदशा को अपने विचारों द्वारा व्यक्त किया। कक्षा 2 की वान्या सक्सेना द्वारा अपनी मधुर वाणी में रामायण कथा का गायन किया। इसी दौरान कक्षा 3 से 5 तक की विद्यार्थियों ने एक लघु नृत्य नाटिका के माध्यम से श्रीराम, सीता जी, लक्ष्मण जी, हनुमान जी एवं रावण आदि के पात्रों को चरितार्थ किया। जो सराहनीय था। इसी क्रम में कुछ छात्राओं ने डांडिया नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। 

दशहरे के अवसर पर रावण दहन का आयोजन भी किया गया। रावण दहन अर्थात बुराई पर अच्छाई की जीत। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डा० चित्रा जोशी ने दशहरे पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को दुर्गा अष्टमी, नवमी एवं दशहरा उत्सव की बधाई दी। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post