सहारनपुर-देहरादून वाया शाकुम्बरी देवी रेल लाइन परियोजना पर तेजी से काम शुरू

गौरव सिंघल, सहारनपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहारनपुर के लोगों की मांग पर सहारनपुर से शाकुम्बरी देवी होते हुए देहरादून रेल लाइन बनाने का जो आश्वासन दिया था उस पर तेजी से काम शुरू हो गया है। रेल लाइन के सर्वे के लिए 2.3 करोड़ की धनराशि जारी हुई थी और 18 महीने में परियोजना की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए थे। अभी सहारनपुर और देहरादून के बीच की दूरी 112 किलोमीटर हैं जो रेलवे लाइन शुरू हो जाने पर 81 किलोमीटर ही रह जाएगी। 

पहले चरण में सहारनपुर से शाकुम्बरी देवी तक 40 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी और अगले चरण में शाकुम्बरी देवी से देहरादून के हर्रा वाला तक 41 लंबी लाइन बिछेगी। शिवालिक पहाड़ियों के बीच 11 किलोमीटर लंबी सुरंग बनेगी और 106 छोटे-बड़े पुल बनेंगे। पहले चरण की रेलवे लाइन बिछाने की निविदाएं जल्दी ही आमंत्रित की जाएंगी। चूंकि सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। इस रेल मार्ग पर कुल आठ स्टेशन बनाए जाएंगे।

Comments