साहित्यमित्र संस्था ने हर्षिता सिंहा को लवलीन अवार्ड से सम्मानित किया

सुमित्रा सिंघल, शिलचर। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं राष्ट्र भाषा प्रचारक संस्था साहित्यमित्र ने बहादुर पुर में इलाजरत कुमारी हर्षिता सिंहा को उनकी बहादुरी के लिए लववीन अवार्ड देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष पत्रकार एवं साहित्यकार मदन सुमित्रा सिंघल ने उतरीय सम्मान पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। साथ में सुमित्रा स्नेहा सिंघल ने भी उपहार दिया।  पूरे परिवार ने साहित्य मित्र संस्था की टीम को सम्मानित करने के साथ साथ मदन सुमित्रा सिंघल को शादी की सालगिरह पर आशीर्वाद प्रदान किया। 

साहित्य मित्र संस्था के  अध्यक्ष मदन सिंघल ने भयंकर अग्नि कांड में घायल हुई हर्षिता सिंहा के इलाज के लिए एक अपील की जिसमें एक चिकित्सक अनेक संस्था अनेक दानदाताओं सहित कुछ सरकारी सहायता लेकर लगभग सारा इलाज करवाया। हर्षिता सिंहा ने प्रणाम करते हुए अवरूद्ध कंठ से आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आप मुझे जानते भी नहीं लेकिन सार्वजनिक अपील पर संज्ञान लेते हुए अपनी बेटी की तरह मेरा इलाज करवाया तथा रोजाना हालचाल पूछा  देखने सपरिवार आये तथा सम्मानित किया।ईश्वर आपको स्वस्थ रखे। साहित्य मित्र संस्था ने एक त्रिपुरा की महिला का गुप्त रूप से लगभग डेढ़ साल इलाज करवाया तथा मृत्यु के बाद श्राद्ध का सारा खर्च भी उठाया उसमें सरकारी योगदान एवं स्नेहा सिंघल की स्नेहा टेलिफिल्म द्वारा खर्च वहन किया गया।  
Comments