विधानसभा पर उम्मीदवारी को लेकर क्षत्रिय महासभा की एक पंचायत आयोजित

ऋषभ रंजन एडवोकेट, मीरांपुर। मीरापुर विधानसभा के ठाकुर बहुल क्षेत्र में ठाकुर समाज क्षत्रिय महासभा की एक पंचायत ग्राम हुसैनपुर में मीरापुर विधानसभा पर उम्मीदवारी को लेकर आयोजित की गई पंचायत में सैकड़ो की संख्या में ठाकुर समाज के जिम्मेदार और मुख्य लोग इकट्ठा हुए पंचायत में सवर्ण जाति को राजनीतिक हिस्सेदारी ने मिलने पर रोष व्यक्त किया गया 

ठाकुर सतपाल सिंह ने पंचायत में कहा गया कि सरवन जाति का जिले में राजनीतिक अस्तित्व समाप्त होने की कगार पर है जिले के राजनीतिक पदों पर कोई सवर्ण जाति का व्यक्ति काबिज नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले में सभी महत्वपूर्ण राजनीतिक पदों पर दो एमपी, मीरापुर विधानसभा के अंतर्गत मोरना ब्लॉक व जानसठ ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी, वह जिले के 6 विधायकों में से चार विधायक गुर्जर व जाट समुदाय से हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के आठ में से पांच विधायक वह तीन एमपी जाट व गुर्जर समुदाय से हैं, इसलिए जिले में गुर्जर व जाट समाज की पर्याप्त राजनीतिक हिस्सेदारी है। 

उन्होंने कहा कि सवर्ण जाति के लोगों ने सदा ही बीजेपी लोकदल गठबंधन का व अपने गुर्जर व जाट समुदाय के भाइयों का पूर्ण सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जाट, गुर्जर समाज को वह सभी जाति बिरादरियों को सवर्ण जाति के व्यक्ति को सहयोग व समर्थन कर मीरापुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। ठाकुर बरन सिंह ने कहा कि बीजेपी व लोक दल के बड़े नेताओं को जिले में सभी जाति  बिरादरी की राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, इसलिए इस बार मीरापुर विधानसभा पर सवर्ण जाति को राजनीतिक हिस्सेदारी देनी चाहिए, जिससे सभी का साथ और विकास हो सके। ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सवर्ण जाति के लोग सदा ही बीजेपी लोकदल गठबंधन को सहयोग व समर्थन देते आए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सवर्ण जाति के व्यक्ति को बीजेपी लोकदल गठबंधन से उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जाति व बिरादरियों के आपसी तालमेल व सहयोग व राजनीतिक हिस्सेदारी से ही सबका साथ सबका विकास होगा उन्होंने कहा कि एक दो जातियों के राजनीतिक विकास से सब का विकास संभव नहीं है। 

ठाकुर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ब्राह्मण और वैश्य समाज के व्यक्तियों को भी पंचायत कर निर्णय लेना चाहिए कि इस बार मीरापुर विधानसभा से बीजेपी लोक दल गठबंधन से सवर्ण जाति के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाए ।सर्व सम्मति से ठाकुर समाज की पंचायत में निर्णय लिया गया कि बीजेपी व लोक दल गठबंधन से सवर्ण जाति के व्यक्ति को मीरापुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया जाए,अगर बीजेपी लोक दल गठबंधन सवर्ण जाति के व्यक्ति को उम्मीदवार नहीं बनाता तो इस बार सवर्ण जाति  के व्यक्ति गठबंधन का विरोध करने के लिए मजबूर होंगे

पंचायत में ठाकुर समाज की सैकड़ो की संख्या में भागीदारी रही। पंचायत में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष नारायण प्रधान ठाकुर सतपाल सिंह ठाकुर वरुण सिंह ठाकुर उपकार सिंह ठाकुर जसवंत सिंह ठाकुर सुभाष सिंह प्रदीप ठाकुर विजेंद्र ठाकुर सुरेंद्र ठाकुर नरेंद्र ठाकुर भूपेंद्र ठाकुर आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post