हुस्न-ऐ-जलवा
राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
बिकती है जब निगाहें तेरी
तो झुकता है
शहर सारा,
फिरता हूँ जब गम-ए-आरजू लिए
तो बहता है
मेरा दर्द सारा,
चलता है जब हुस्न-ऐ-बाजार
मचलता देख
शहर सारा,
मुस्काती जब आँखे तेरी क़ातिली
तो धड़कता है
हर दिल प्यार,
उड़ती जुल्फें जब तेरी मटकती
बहता देख
आशिक़ हर आवारा।
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाहलिया (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश
Comments