शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज पुरातन छात्रा सम्मेलन आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज पुरातन छात्रा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विशाखा,  तनिशा और नीशू ने सरस्वती वंदना "वर दे वीणा वादिनी वर दे" प्रस्तुत की। तत्पश्चात मानसी बंसल और सलोनी ने पुरातन छात्राओं के स्वागत में बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। पुरातन छात्राओं ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव सभी के साथ साझा किये। उच्च पदों को प्राप्त कर चुकी छात्राओं ने अपनी उपलब्धियों का बखान करते हुए सभी के साथ अपने विचार साझा किये।  

पुरातन छात्राओं को महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया, जिसमें स्मार्ट क्लास, ई-लाइब्रेरी, सिलाई सेंटर और कैंटीन देखकर छात्राएं बहुत खुश और रोमांचित हुईं। भ्रमणोपरांत सभी छात्राओं का वर्तमान छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया, साथ ही पुरातन छात्राओं के स्वागत में वर्तमान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की श्रृंखला में मानसी बंसल, सलोनी और दीपा द्वारा बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। पुरातन छात्राओं ने भी अपने महाविद्यालय में आकर मधुर स्मृतियां ताज़ा की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तत्पश्चात पुरातन छात्रा परिषद का पुनर्गठन किया गया, जिसमें मीनू साहनी को अध्यक्ष, अंकिता को उपाध्यक्ष, श्रुति अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, शालिनी को सचिव, प्रीति को सहसचिव, एवं सविता को सदस्य बनाया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह ने कहा कि पुरातन छात्राएं किसी भी महाविद्यालय का आधार स्तंभ होती हैं, इनका महाविद्यालय से जुड़ा होना गौरवान्वित करता है। पुरातन छात्रा प्रभारी एवं कार्यक्रम की संयोजक प्रो० सुधारानी सिंह ने कहा कि पुरातन छात्राओं से वर्तमान छात्राएं बहुत कुछ सीखती हैं, उनसे प्रेरणा लेती हैं और उच्च पदों पर आसीन पुरातन छात्राओं का अनुसरण भी करती हैं। कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने-अपने सुझाव भी दिए साथ ही प्रगतिशील कार्यों, प्राध्यापकों के सहयोगात्मक व्यवहार और महाविद्यालय प्रशासन की प्रशंसा करते हुए अपने समय को याद किया। कार्यक्रम का संचालन मीनू साहनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ० लता कुमार, डॉ० भारती दीक्षित, राकेश, डॉ० सतपाल राणा, डॉ० गीता चौधरी, डॉ० मोनिका चौधरी,  डॉ0 सोशल, एवं डॉ0 दीपा गुप्ता का विशेष योगदान रहा ।
Comments