श्री राम कॉलेज में एक दिवसीय वीडियो एडिटिंग की कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित एक दिवसीय वीडियो एडिटिंग की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभोर कल्याणी द्वारा विद्यार्थियों को एडोब प्रिमियर प्रो एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर विडियों एडिटिंग के गुण सिखाये गये। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को विडियों एडिटिंग उसमें साउंड एडिटिंग और विजुअल से संबंधित तमाम बिन्दुओ की जानकारी विस्तार एवं व्यावहारिक रूप से विद्यार्थियों के साथ साझा की और साथ ही इस सॉफ्टवेयर के प्रयोग एवं महत्व को भी विस्तार से समझाया।

उन्होंने इस एडिटिंग सॉफ्टवेयर की शोर्ट-की के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने एडिटिंग में कलर कॉम्बिनेशन आदि पर चर्चा की। इसी सत्र में विभोर कल्याणी ने विद्यार्थियों को क्रोमा, एनीमेशन, कीफ्रेम, और रोलिंग क्रेडिट्स के साथ-साथ वीडियो एडिटिंग के सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में विभोर कल्याणी द्वारा इच्छुक विद्यार्थियों को स्टेज पर बुलाकर उनसे यह जाना गया कि उन्होंने कितना सीखा है, साथ ही उनसे प्रैक्टिकल भी करवाकर देखा।  
इस अवसर पर जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों का स्किल डेवलपमेंट हुआ है। उन्होंने कहा कि मीडिया एवं सूचना प्रसारण के क्षेत्र में नित नयी तकनीकें विकसित हो रही हैं, जिसके लिए विद्यार्थियों को समय-समय पर आधुनिक तकनीको से अवगत करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा के क्षेत्र में श्रीराम कॉलेज विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर व्यावहारिक एवं आधुनिक रूप से मीडिया के क्षेत्र में सशक्त बनाने का निरन्तर प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तीनों वर्षो के विद्यार्थियों के लिये थी।
इस अवसर पर जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के प्रवक्ता शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा तथा कहकशा मिर्जा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments