रबर फैक्ट्री के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन

शि.वा.ब्यूरो, तल्हेडी बुजुर्ग।  रबर फैक्ट्री से निकल रहे जहरीले और बदबूदार धुएं से परेशान ग्रामीणों ने फैक्ट्री के विरुद्ध जमकर धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को छानबीन कर कार्यवाही करने काआश्वासन दिया। बता दे कि तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र में रबर फैक्ट्री प्रकरण गहराता जा रहा है, जिसके संचालन को बन्द करने के लिए आए दिन ग्रामीणों द्वारा धरना- प्रदर्शन किए जा रहे हैं। 

बता दें कि विगत दिनों पूर्व गांव चंदेना कोली और घ्याना के निवासियों द्वारा उप जिला अधिकारी अंकुर वर्मा को इस विषय में ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था। ग्रामीणों की समस्या के निराकरण हेतु मामले को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी रबर फैक्ट्री पर चल रहे प्रदर्शन के बीच पहुंचे और मानको के आधार पर छानबीन कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वह उपजिलाधिकारी के आश्वासन से संतुष्ट नहीं है, क्योंकि इस विषाक्त धुएं से हम और हमारे बच्चे बीमार हो रहे हैं 

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से हम लोग इसका संचालन बंद करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी भी प्रशासन द्वारा हमें आश्वासन ही दिया जा रहा है। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि यह रबर फैक्ट्री गांव देहात से निकलकर इंडस्ट्रियल एरिया में लगनी चाहिए, जहां पर अन्य फैक्ट्रियों के संचालन हो रहे हैं। इस दौरान हरिओम त्यागी, सुरेंद्र मोर्या, सोनू त्यागी, जोनी त्यागी, राहुल त्यागी, राजवीर त्यागी, कुलदीप शर्मा, विनोद कोरी, कुलदीप पाल, विपिन त्यागी, प्रवीण प्रजापति, शुभम शर्मा और नीटू सैनी आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments