व्यापारियों से किया गोबर से निर्मित दस लाख दीपक अयोध्या भेजने का आहवान
शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर उद्योग व्यापार मंडल एवं युवा इकाई की बैठक संयुक्त बैठक में व्यापारियों ने अधिकारियों के समक्ष नगर को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने सहित विभिन्न मांगें रखीं। अधिकारियों ने व्यापारियों को समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से गोवंश के गोबर से निर्मित दस लाख दीपक अयोध्या भेजने का आह्वान किया।
बीती रात रेलवे रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित बैठक में एसडीएम अंकुर वर्मा ने व्यापारियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर व्यापारियों से प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे और दुकानों के बाहर प्रकाश व्यवस्था करने का प्रस्ताव दिया। सीओ जितेंद्र शर्मा व इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान व्यापारियों की ओर से एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा, सीओ देवबंद जितेंद्र शर्मा और इंस्पेक्टर देवबंद एचएन सिंह का स्वागत किया गया।
बैठक में वरुण गर्ग को युवा नगर उद्योग व्यापार मंडल का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। इस दौरान मनोज सिंघल, सुभाष मित्तल, कपड़ा एसोसिएशन अध्यक्ष ईनाम, सुलेमान, किरयाना एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष वर्मा, जर्रार बेग, अंकित जैन, विनीत जैन, पुनीत बंसल, श्रवण सिंघल, सतीश गिरधर, अंकुर गर्ग, निखिल गर्ग, संयम जैन और अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 
Comments