श्रीराम कॉलेज के रवि कौशिक बने उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंपायर

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के एमपी एड-द्वितीय वर्ष के छात्र रवि कौशिक ने इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 की तर्ज पर चल रहे उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट में अम्पायरिेंग करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया। शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीन पार्क कानपुर में 30 अगस्त से 16 सितम्बर तक आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की 06 टीमें प्रतिभाग करेगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सभी राष्ट्रीय स्तर के भुवनेश्वर कुमार, रिंकु सिंह, नितीश राणा आदि खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। उन्होने कहा कि रवि कौशिक का टूर्नामेंट में चयन यूपीसीए द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रवि कौशिक मुजफ्फरनगर जिले से चयनित होने वाले एक मात्र अम्पायर बन गये है उन्होंने बताया कि रवि कौशिक भविष्य में भी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग करेंगे।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने रवि कौशिक के उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग टी-20 में अप्पायरिंग करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी अपनी विशिष्ट प्रतिभा के बल पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है, यह हमारे लिये गर्व की बात है। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, अमरदीप, सन्दीप कुमार, तरूण, प्रशान्त कुमार और विश्वदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे। 
Comments