मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन के बारे में दवा व्यापारियों को दी जानकारी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। 30 सितम्बर को महावीर चौक स्थित अर्पण बैंकट हाल में आयोजित होने वाले मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन एवं शैक्षणिक कार्यशाला की तैयारियां तेज कर दी हैं। आज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने सम्मेलन के बारे में भोपा, मोरना, बेहडा सादात और जानसठ के दवा व्यापारियों को अवगत कराया। 

बता दें कि मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सम्मेलन का आयोजन 30 सितम्बर, 2023 को महावीर चौक स्थित अर्पण बैंकट हाल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। आज इसी सम्मेलन के तहत एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व में पदाधिकारियों, जिनमें चेयरमैन संरक्षक डा. आर.के. गुप्ता, मंत्री मुकेश के साथ कस्बा भोपा, मोरना, बेहडा सादात, जानसठ आदि क्षेत्रों में दवा व्यापारियों से मुलाकात कर सम्मेलन के बारे में अवगत कराया। इस दौरान मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मैडिकल स्टोर स्वामियों एवं अन्य दवा व्यापारियों को सम्मेलन में आने के लिये आमंत्रित किया। सभी पदाधिकारियों का मैडिकल स्टोर स्वामियों एवं अन्य दवा व्यापारियों ने आभार जताया।  
बता दें कि मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं राज्यमंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान द्वारा की जायेगी।
Comments