मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम दिव्यांगों के घरों से नेहरू युवा केंद्र संगठन व सक्षम की एक संयुक्त बेमिसाल पहल

मदन सिंघल, सिलचर। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के देशव्यापी उत्सव के हिस्से के रूप में, इरंगमारा में नेहरू युवा केंद्र संगठन कछार और सक्षम की एक संयुक्त पहल।  संस्कार भारती की पहल पर शिल्पग्राम गांव में पांच दिव्यांगों के घरों से मिट्टी एकत्र की गई।  

बता दें कि संस्कार भारती संस्था के बैनर तले शिल्पग्राम प्रोजेक्ट में 14 कलाकार काम कर रहे हैं, वहां कलाकार डॉ. बिनय पॉल ने कुछ दिव्यांगों की पहचान की, फिर उन्होंने सक्षम संस्था से इस विषय पर चर्चा की आज सक्षम के पदाधिकारियों ने उन दिव्यांगों की मदद के लिए एक सहायता शिविर का आयोजन किया और सभी दिव्यांगों की मदद कैसे की जाए, इस पर कदम उठाया।  बाद में संस्कार भारती के अभिनव प्रयास के सम्मान में 5 दिव्यांगों के घर से मिट्टी एकत्रित कर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मनाया गया।  अब यह मिट्टी पंचायत और ब्लॉक स्तर के रूप में दिल्ली के केंद्रीय स्थान तक पहुंचेगी।  

आज इस पहल में संस्कार भारती असम क्षेत्र के संगठन मंत्री प्रसेनजीत रॉय चौधरी, सक्षम सचिव और अखिल भारतीय आमंत्रित सदस्य मिथुन रॉय, कछार जिला उप सचिव सुचरिता रॉय, बाईभब देब, संस्कार भारती चित्रकला और दक्षिण असम सहायक सचिव, सुमिता रॉय चौधरी, बिमलेंदु सिन्हा, सुजीत कुमार पाल, मोनिका पाल, स्वपन कांति कर, जयदीप भट्टाचार्य, अजय डे, अजंता दास, प्रसेनजीत डे, उत्तम घोष, निप्पन दास, अनुराधा राजवार, राजकुमार पाशी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments