श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग में अतिथि व्याख्यान आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग द्वारा ’’आईसीटी और साइबर जागरूकता’’ के उपयोग पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। सत्र का उद्देश्य बीएससी और एमएससी के छात्रों को आज की दुनिया में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के महत्व और डिजिटल परिदृश्य को सुरक्षित और जिम्मेदारी से नेविगेट करने के लिए साइबर जागरूकता की महत्वपूर्ण आवश्यकता के बारे में शिक्षित करना था।मुख्य अतिथि व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ. पीयूष शर्मा और लेफ्टिनेंट अजय कुमार थे। डॉ. पीयूष शर्मा कौशल विकास इकाई, मुजफ्फरनगर के समन्वयक हैं और वर्तमान में एसडी (पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर में जंतु विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। लेफ्टिनेंट अजय कुमार भी एसडी (पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर में वाणिज्य विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा तोमर ने डॉ. पीयूष शर्मा का विद्यार्थियों से परिचय कराया और उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर डॉ. पीयूष कुमार, सहायक प्रोफेसर, एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर ने शिक्षा-शिक्षण और सीखने में शामिल सभी लोगों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आईसीटी की परिवर्तनकारी शक्ति पर प्रकाश डाला, चाहे वह छात्र, शिक्षक या अभिभावक हों। उन्होंने कई लाभों जैसे कि बेहतर संचार, सूचना तक पहुंच और बढ़ी हुई दक्षता पर चर्चा की। हालांकि, व्याख्यान ने साइबर दुनिया में बढ़ते खतरों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें फ़िशिंग हमले, मैलवेयर, डेटा उल्लंघन और पहचान की चोरी शामिल हैं।साइबर जागरूकता की मजबूत भावना विकसित करने पर जोर दिया गया। एसडी़ कॉलेज के वाणिज्य विभाग के सहायक प्रोफेसर लेफ्टिनेंट अजय कुमार ने मजबूत पासवर्ड बनाने, संदिग्ध ईमेल और लिंक की पहचान करने, व्यक्तिगत जानकारी को ऑनलाइन सुरक्षित रखने और सोशल मीडिया सुरक्षा को समझने के व्यावहारिक सुझाव दिए। प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने दोनों वक्ताओं के साथ सक्रिय रूप से अपनी प्रश्नों को साझा किया। इस अवसरप पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने डिजिटल युग की दोहरी प्रकृति को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया, इसकी क्षमता और इसके खतरों दोनों पर जोर दिया, और मुजफ्फरनगर के तेजी से डिजिटल होते वातावरण में एक सुरक्षित ऑनलाइन अनुभव के लिए आवश्यक ज्ञान के साथ श्रोताओं को प्रोत्साहित किया।  
डॉ. पीयूष शर्मा ने विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए तथा बेसिक साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा तोमर डॉ. पीयूष शर्मा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन बेसिक साइंस विभाग के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ रीतू पुंडीर ने किया। इस अवसर पर डॉ. राहुल आर्य, सहायक व्याख्याता बेसिक साइंस ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।
अतिथि व्याख्यान को सफल बनाने में डॉ. रितु पुंडीर, डॉ. मनोज मित्तल, विवेक, मीनल मान, हर्षिता शर्मा, अंजलि गोयल सचिन शर्मा, राहुल कुमार, आशीष तिवारी, अक्षय कुमार आदि ने सहयोग दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post