शि.वा.ब्यूरो, कांगड़ा, (हिमाचल प्रदेश)। राजीव डोगरा की पहली पुस्तक अनकहे जज्बात सरोज हंस प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हुई है। राजीव डोगरा ने अपनी पहली पुस्तक की प्रतियाँ राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां के छात्रों को पढ़ने हेतू पुस्तकालय में दी।
बता दें कि राजीव डोगरा को साहित्य एवं शिक्षण के क्षेत्र में अनेकों पुरस्कार प्राप्त हुए साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से मानद उपाधियां भी प्राप्त हुई है। राजीव डोगरा अपने बहुत सारे छात्रों को भी साहित्य के क्षेत्र आगे लेकर आए हैं और आज जिनकी कविताएं भी कई समाचार पत्रों में प्रकाशित होती है। राजीव डोगरा इस समय गाहलियां विद्यालय में हिंदी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। प्रधानाचार्य गुलशन अवस्थी ने राजीव को उनको इस उपलब्धि पर बधाई दी।