बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण कराना जरूरी

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। सरकार द्वारा 12 जानलेवा बीमारी जैसे, खसरा, रूबैला, गलाघोंटू, काली खांसी, टीटनेश, टीबी, दिमागी बुखार, डायरिया, हेपेटाइटिस–बी आदि से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते हुए डाक्टर श्रीमती कांता त्यागी नगर अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा देवबंद ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा हेतु वृहद टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसका प्रथम चरण दिनांक 07 अगस्त से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 सितम्बर से 16 सितम्बर, तीसरा चरण 9 अक्टुबर से 12 अक्टूबर में किया जाएगा। इस टीकाकरण अभियान में रविवार को छोडकर प्रत्येक कार्य दिवसो में प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र⁄आंगनवाडी केन्द्र तथा ग्राम व शहरी क्षेत्रो में निर्धारित स्थानो पर निशुल्क टीके लगाये जायेगे। 

सभी लोग 0 से 5 वर्ष तक की आयु तक के बच्चो के टीकाकरण से छूटे बच्चो एंव गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण स्थल पर ले जाकर उनका टीकाकरण अवश्य कराये ताकि इन जानलेवा बीमारियों से बचा जा सके।
Comments