श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस संकाय में विदाई पार्टी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस संकाय में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को सम्मान के तौर पर विदाई पार्टी दी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रज्वलित कर की। 

सांस्कृति कार्यक्रम के आरंभ में प्रथम वर्ष की छात्रा आयुषि मलिक ने सरस्वती वंदना पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में प्रथम वर्ष की छात्रा काजल मलिक ने फिल्मी गीत पर नृत्य कर सभा में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बिटटू, सपना, जैनब, भाविक, ने एक धमाकेदार नृत्य पेश कर सभी दर्शकों को झूमनें पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, तथा श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा प्रेरणा मित्तल रही। इस अवसर पर श्रीराम कालेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करतें हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही श्रीराम कॉलेज की प्रचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ये दौर युवा  शक्ति का दौर हैं और जब तक आपके मन में अपने बड़ों के प्रति आदर-सम्मान नही होगा तब तक आप जिंदगी में अच्छें-बुरें का फर्क नही जान पाएंगे। उन्होनें अतिंम वर्ष के विद्यार्थियों के व्यवहार व अनुशासन की तारीफ की और कहा कि सही अनुशासन विद्यार्थी को सफलता की डगर पर पहुंचाता हैं यही व्यवहार व अनुशासन आपकी पहचान बनातें है।
इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ0 पूजा तोमर ने विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रम की सरहाना करतें हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमें आपस में प्यार व सम्मान का भाव उत्पन्न करते है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये सांस्कृतिक प्रोग्राम की तारीफ की और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना है।
कार्यक्रम का संचालन अंजलि गोयल तथा विवेक ने किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका में डा0 रीतु पुंडीर व राजदीप सहरावत रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनानें में प्रवक्ता डा0 मनोज मित्तल, डा0 राहुल आर्य, डा0 ऋषभ भारद्वाज, सचिन, राहुल व आशिष आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  
Comments