आजमगढ़ घटना की निष्पक्ष जांच कराने व शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में स्कूलों में अवकाश, मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ने भेजा ज्ञापन

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ब्लाक देवबंद की कार्यकारिणी एवं समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षिकाओं ने आजमगढ़ घटना की निष्पक्ष जांच करने और शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में आज अपने विद्यालय बंद रखें और दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर मुख्यमंत्री से पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। 

मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की देवबंद ब्लॉक इकाई द्वारा शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में ब्लॉक के स्कूलों में अवकाश रखते हुए आजमगढ़ घटना के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ब्लॉक देवबंद कार्यकारिणी एवं समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षिकाएं आजमगढ़ के चिल्डर्न्स गर्ल्स कॉलेज में घटित घटना में दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं, प्रत्येक स्कूल एवं शिक्षक बच्चों को अभिभावक की तरह ही प्यार करते हैं और बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

आजमगढ़ की उक्त घटना में निष्पक्ष जांच किए बिना ही स्कूल प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में हम सभी आज अपने स्कूलों को बंद करके उक्त घटना की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग करते हैं। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा, नगर अध्यक्ष अरुण शर्मा, नगर महामंत्री समीर अल्वी, ब्लॉक महामंत्री शमीम अहमद, विश्वाकांत शर्मा, मंजू शर्मा, सतवीर सिंह, विपिन कुमार, नीरज कुमार सहित मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ देवबंद की समस्त कार्यकारिणी और मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के पदाधिकारी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post