युवाओं का जीवन जीवन बर्बाद कर रहा नशा

सुभाष चौहान, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

आज युवाओं में नशे की लत उनके जीवन को बर्बादी की और धकेल रही हैं और यह नशा कहा से आ रहा हैं, इस पर विराम लगाना भी जरूरी हो गया हैं। देश में भी यह नशा नासूर बनता जा रहा है। आज युवावर्ग नशा केवल फैशन में करते हैं और धीरे-धीरे इसका शिकार होते जाते हैं। फैशन कब लत बन जाती है, खुद इन्हें भी पता नहीं चलता। शौक या फैशन लत बन जाती है, जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है। 

देश के विकास में युवा वर्ग का सबसे बड़ा योगदान होता है। स्वस्थ और तंदुरुस्त युवा देश को विकास को रफ्तार दे सकते है, लेकिन बहुत अफसोस की बात है कि आज हमारे देश के कुछ युवा नशे के आदी होकर अपनी जिंदगी को नरक बना रहे हैं। नशा नाश का दूसरा नाम है, जिसने भी नशे का दामन एक बार पकड़ लिया, उसे नशा मौत के मुंह तक भी ले जाता है, साथ ही उसके घर-परिवार का भी कई बार नाश कर देता है। नशा जानलेवा हैं, घर-परिवार बर्बाद करने वाला भी है, फिर भी न जाने क्यों कुछ लोग नशे को गले लगाने से बाज नहीं आ रहे ? कुछ युवा नशे को गले लगाकर अपनी तो जिंदगी बर्बाद करने के साथ-साथ अपने मां-बाप के अरमानों को चकनाचूर कर रहे  है।युवाओं को यह भी याद रखना चाहिए कि नशा न तो कोई फैशन है और न ही किसी दुख की दवा। आज हमारे देश में जो अपराध और अनैतिक काम बढ़ रहे उनका मुख्य कारण नशा भी है। नशा इसके आदी इंसान की बुद्धि भ्रष्ट कर देता है, यह समाज के लिए भी अभिशाप है। अब वह समय आ गया है कि हम सभी को नशे पर लगाम कसने के लिए एकजुट होना पड़ेगा। समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना पड़ेगा। पुलिस व मीडिया को भी इसके लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए।

अध्यक्ष मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (मुजफ्फरनगर) उत्तर प्रदेश

Comments