मदन सिंघल, शिलचर। सिंगरोदिया निवास में राणीसती का मंगलपाठ एवं कीर्तन आयोजित किया गया। इस अवसर पर माँ राणीसती दादी का अलौकिक श्रंगार करने के बाद 51 महिलाओं को तिलक लगाकर व सुहाग पिटारी देकर सम्मानित किया गया। भजन गायिका उमा बिरजूका सहित सभी महिलाओं ने मंगलपाठ किया। भजन कीर्तन आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
सिंगरोदिया परिवार ने हाथ जोड़कर उन सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मंगलपाठ किया तथा प्यार एवं आशीर्वाद प्रदान किया। बता दें कि शिलचर में सीता देवी रतनलाल जालान द्वारा प्रदत भूमि पर मां नारायणी का मंदिर बनाया जा रहा है।
Tags
miscellaneous