शि.वा.ब्यूरो, खतौली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शिक्षको का उन्मुखीकरण किया गया। ट्रेनिंग का आयोजन कोर ग्रुप पार्टनर प्रोजेक्ट, पीसीआई, जेकेएस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 स्कूल के शिक्षकों को टीकाकरण एवं जल, स्वच्छता एवं साफ सफाई प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने स्वच्छ जल एवं टीकाकरण एवं दस्त नियंत्रण के विषय में विस्तार से चर्चा की। कोर के बीएमसी हेमन्त शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षक स्कूल में माता-पिता के साथ होने वाली बैठक में आप सभी अभिभावकों को टीकाकरण एवं स्वच्छता एवं साफ-सफाई के बारे में भी जानकारी दें। जिससे वह अपने बच्चों का समय पर टीकाकरण करा सकें, जिससे समय पर टीकाकरण करके बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। पोलियो की विश्व स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि संशोधित टीकाकरण सारणी के माध्यम से बताया कि सभी बच्चों को हम 12 जानलेवा बीमारियों से समय पर टीकाकरण करा कर बचा सकते हैं।
बीएमसी अमित सिंह ने WASH के विषय मे चर्चा करते हुए स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता की वैश्विक स्थिति के विषय में चर्चा की। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता की उपयोगिता के विषय में चर्चा करके उसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अपने विद्यालय में आप बच्चों को सुबह प्रार्थना के समय स्वच्छता साफ-सफाई एवं टीकाकरण के बारे में अवश्य बताएं। उन्होंने बताया कि शिक्षक बच्चों के व्यवहार परिवर्तन करके उन्हें हाथ धोने की प्रक्रिया को सही से बताते हुए विद्यालयों में स्वच्छता व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करें।