श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज व सोफकॉम इण्डिया प्रा.लि. के बीच एमओयू साइन

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज व सोफकॉम इण्डिया प्रा.लि. के बीच सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लिये कार्यशाला श्रंखला का आयोजन हुआ, जिनका शीर्षक कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग में ‘आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस’, इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागों मेें मैकेटॉनिक्स तथा बीबीए में डाटा एनेलिसिस रहा।

इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागों की कार्यशालाओं के मुख्य वक्ता आवेश भटनागर, वरिष्ठ आर एण्ड डी इंजीनियर, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग व बीबीए विभागों की कार्यशाला के मुख्य वक्ता हिमेश सिंह रहे, जो कम्पनी में वरिष्ठ सॉफ्टवेयर डेवलपर ऑफ एआई के पद पर कार्यरत हैं। कार्यशाला में बिजनेस डेवलेपमेंट मैनेजर जया नितेश भी उपस्थित रहीं।

हिमेश सिंह ने बताया कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा सिमुलेशन है, जिससे मशीनों को इंसानी इंटेलिजेंस दिया जाता है या यूं कहें कि उनके मस्तिष्क को इतना उन्नत किया जाता है, जिससे वह इंसानों की भांति सोच सकें और कार्य सकें। उन्होंने बताया कि डाटा साइंस के मुख्यतः तीन भाग हैं, जिसमें नम्बर एक आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस में मशीन स्वयं निर्णय लेने की क्षमता रखती है। नम्बर दो मशीन लर्निंग में मषीन पुराने डाटा का विश्लेषण कर स्वयं आउटपुट प्रदर्शित करती है और नम्बर तीन डीप लर्निंग। हिमेष सिंह ने टैबलियू सॉफ्टवेयर की जानकारी दी तथा इस हैंड्सऑन भी करवाया, जिसमें उन्होंने डाटा की सहायता से डाटा का विश्लेषण करना सिखाया व विश्लेषण के बाद प्राप्त परिणामों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अपना भविष्य कैसे बना सकते हैं।

मैकेट्रॉनिक्स कार्यशाला में विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, कन्ट्रोल सिस्टम, इलैक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम के विषय में बताया गया। इसमें उन्होेंने जाना कि ड्रॉन व रोबोट्स किस प्रकार डिजाइन किये जाते हैं व किस प्रकार कार्य करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में बेहतर भविष्य किस प्रकार बनाया जा सकता है। बीबीए के विद्यार्थियों ने डाटा एनेलिसिस पर जानकारी प्राप्त की कि किस प्रकार वह डाटा को एनेलाईस करके भविष्य में प्रयोग कर सकते हैं।

इस अवसर पर कम्पनी के साथ श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता की उपस्थिति में कम्पनी प्रतिनिधि जया नितेष एवं संस्थान के चीफ कोर्डिनेटर, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आशीष चैहान ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये।  इस अवसर पर इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन की विभागाध्यक्ष इं0 कनुप्रिया, इं0 व्योम शर्मा, इं0 रुचि राय, इं0 अपेक्षा नायक, इं0 अतुल वर्मा, वेनी भारद्वाज, इं0 शुभी वर्मा एवं इलैैक्ट्रिकल विभाग के इं0 विवेक अहलावत सहित बीबीए से सागर शुक्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments