एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज के बीफार्मा चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिवसीय ओद्यौगिक दौरा आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज फ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज के बीफार्मा चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए देहरादून की हिमालया वेलनेस कम्पनी में तीन दिवसीय ओद्यौगिक दौरे का आयोजन किया गया, जिसमे छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लेकर दवाईयों के उत्पादन, रख-रखाव व उनके प्रयोग की प्रयोगात्मक रूप से आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। ओद्यौगिक दौरे में छात्र-छात्राओं ने इन्डस्ट्रियल विजिट प्रोजेक्ट के पाठयक्रम पर आधारित टेबलेट, सीरप, काॅस्मास्यूटीकल्स, न्यूट्रास्यूटिकल्स इत्यादि डोजेज फार्म को बनाने की प्रक्रियाओ को भली-भांति जाना और सीखा। इस ओद्यौगिक दौरे का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में दवाईयों के उत्पादन, रख-रखाव व उनके प्रयोग की व्यापक व प्रयोगात्मक रूप से जानकारी अर्जित करना था। 

कालेज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने कहा कि यह टूर यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम पर आधारित था, जिसमें छात्र-छात्राओं ने इन्डस्ट्रियल लेवल पर दवाईयां बनती हुई देखकर अपने ज्ञान को बढाया व प्रोडक्शन की बारीकियांे को समझा और बड़ी-बड़ी फार्मासयूटिकल्स कम्पनियों का दौरा कराने से कालेज का प्लेसमेंट भी बूस्ट होता होता है। इस दौरे में बी0फार्मा चतुर्थ वर्ष के छात्र सुप्रीया, प्रतीक्षा त्यागी, प्रीती, प्राची, मेघा, शिवानी, सलोनी, वंसिता, जीशान, अवि, वर्षित, अभिषेक, अंशुल, उज्जवल, दिशप, शुभम, शाहरूख, राकिब, दित्यम, देवांग, गुरदीप, अंकुश, निशांत जैन आदि रहे। 

उक्त जानकारी काॅलेज मीडिया प्रभारी डाॅ0 विमल कुमार भारती ने दी। उन्होंने बताया कि दिवसीय ओद्यौगिक दौरे में डा0 वैशाली सिंह, ईशान अग्रवाल, पोपिन कुमार, पल्लवी गौतम, सना जै़दी, आदि का योगदान सराहनीय रहा।


Comments