जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय में कंट्रोल रूप में स्थापित

 

.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में गेहूं खरीद की स्थिति के अनुश्रवण एवं समीक्षा हेतु कार्यालय मे कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जो कार्य दिवसों में कार्यालय समय मे सक्रिय रहेगा। 

उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम रविवार व राजपत्रित अवकाशो को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनो में भी प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक क्रियाशील रहेगा। उन्होंने बताया कि खाद्य नियंत्रण कक्ष में कनिष्ठ सहायक नीतिश कुमार, जिनका मोबाइल नम्बर 9461549004 है तथा कनिष्ठ सहायक दीपक कुमार, जिनका मोबाइल नम्बर 8868975372 है, की डयूटी अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ लगायी गयी है।        

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि दोनों कर्मचारियों का दायित्व होगा कि गेहू खरीद व डिलीवरी आदि से संबन्धित सूचनाएं व आंकड़े जनपद के संबन्धित क्रय केन्द्रों व क्रय एजेन्सियों से प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को बेवसाईट, ई-मेल व फैक्स के माध्यम से प्रेषित करना सुनिश्चित करेगे। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद अवधि के अन्तर्गत कार्यालय में खरीद से संबन्धित सूचनाएं प्राप्त करने एवं प्रेषित करने हेतु खाद्य नियंत्रण कक्ष का दूरभाष व फैक्स सं0 0131-2970520 व ई-मेल dfmomzn@gmail-com है।

Comments