श्री राम काॅलेज मे अतिथी व्याख्यान आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज श्री राम काॅलेज के व्यापार प्रबंधन विभाग मे मोटीवेशनल सेशन का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक ’’बहुमुखी विकास के लिए प्रबंधन मंत्र’’ रहा, जिसका शुभारम्भ डा0 विशाल कुमार मैनेजर जे.पी. मोर्गन चेज़ लिमिटेड हैदराबाद, अविनाश त्यागी, प्राचार्य, बडकली इन्टर काॅलेज, डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्री राम काॅलेज, डा0 अशोक कुमार निदेशक श्री राम कॅालेज तथा व्यापार प्रबंधन विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया।

इस अवसर पर सबसे पहले डा0 विशाल कुमार, मैनेजर जेपी मोर्गन, हैदराबाद ने बच्चों को बीबीए के बाद कैरियर विकल्प के बारे मे बताया गया और ये भी बताया कि किस तरह से अपने कैरियर और भविष्य को सुरक्षित करें और इस बात पर भी जोर दिया कि किस तरह से मल्टीनेशनल कम्पनी तक पहुँचा जा सकता है और किस तरह से अपनी शिक्षा को आगे सुचारू रूप रखा जाये। शिक्षा का क्या रोल हो सकता है, अपने आप को आगे रखने मे निरन्तर और लगातार अभ्यास से भी क्या-क्या प्राप्त कर सकते है। उन्होंने आगे ये भी बताया कि किस तरह से संशाधनो के सदुपयोग से लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अविनाश त्यागी, प्राचार्य, बडकली इन्टर काॅलेज ने मूलभूत सिद्धांतो का वर्णन किया और बताया कि किस तरह से भगवान श्री राम ने एक अच्छे प्रबंधन के कारण अपने जीवन की मुश्किलों का सामना किया और उन पर विजय प्राप्त की। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह से आप अपने जीवन मे आने वाली समस्याओं का सामना एक अच्छे ढंग से कर सकते हो, अगर आप मे निर्णय लेने की क्षमता है। उन्होनें ये भी कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए मन का स्थिर होना आवश्यक है। बिना डिप्रेशन लिये आपको अपने आयाम तक पहुँचना है। उन्होनें प्रबंधन मे नैतिकता के समन्वय पर जोर दिया।
इस अवसर पर जहाँ एक ओर डा0 विशाल कुमार ने कैरियर और सफलता के विषय पर जोर दिया वही दूसरी ओर अविनाश त्यागी ने जीवन के सामाजिक पक्ष मे नैतिकता पर बल दिया। श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने बताया कि मैनेजमेंट मंत्र मे बतायी जाने वाली बाते यदि विद्यार्थी अपने जीवन मे उतारे तो निश्चित रूप से इससे जीवन मे बहुत बडा बदलाव आ सकता है और जीवन में आने वाली चुनौतियों को सामना आसानी से किया जा सकता है।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने बच्चों को बताया कि प्रबंधन मंत्र व इसके महत्व का वर्णन किया व बच्चों को बताया की  किस प्रकार से प्रबंधन शिक्षा से अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर  व्यापार प्रबंधन विभाग विभागाध्यक्ष विवेक कुमार ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि जीवन में यदि सच्ची लगन व मेहनत से कोई कार्य किया जाये तो सफलता निश्चित ही मिलती है।
कार्यक्रम का सफल संचालन बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष के सौरभ सिन्हा और प्रथम वर्ष की छात्रा कनक ने किया।
इस कार्यक्रम के दौरान व्यापार प्रबंधन के प्रवक्तागण हिमांशु वर्मा, पंकज कौशिक, सागर शुक्ला, अंकुश रावल, निवेदिता पाण्डेय, हंशिका जैन, पूजा पाल, निशी ठाकुर, शिवानी शर्मा, श्रुति धीमान, प्राक्षी त्यागी, मुद्रा मित्तल, विशाखा शर्मा और विकास कुमार मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post