शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार स्थाई लोक अदालत के कार्यालय हेतु 01 आशुलिपिक-स्टेनोग्राफर के पद पर जिला न्यायालय अथवा कलेक्टेªट कर्मचारियो को एक निश्चित मानदेय 9000/- प्रति माह पर संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाना है।
अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि जिसकी आयु 65 वर्ष से कम हो एंव केवल जिला न्यायालय अथवा कलेक्टेªट न्यायालय से सेवानिवृत कर्मचारी ही अर्ह होंगे। उन्होंने बताया कि अन्य किसी अभ्यर्थी का आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र, फोटो, सेवानिवृत प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रतियो सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के कार्यालय में 28 अप्रैल 2023 को सायं 4ः00 बजे तक अपना आवेदन व्यक्तिगत रूप से अथवा पंजिकृत डाक द्वारा पत्र प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी www.allahabadhighcourt.in की वैबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।