दुर्गा मैया का भव्य एवं विशाल कीर्तन आयोजित

मदन सिंघल शिलचर शहर के सोनाई रोड स्थित सिंगोदिया निवास में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में दुर्गा मैया का भव्य एवं विशाल कीर्तन आयोजित किया गया

धर्मपरायण हेमलता कन्हैया लाल सिंगोदिया के निवास में माँ दुर्गा मंदिर में प्रतिमा का अलौकिक श्रंगार किया गया। पूजा अर्चना भजन कीर्तन आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। बङी संख्या में माताओं को तीलक लगाकर सम्मानित किया गया। दो घंटे से अधिक कीर्तन के बाद आरती की गई तथा आमंत्रित महिलाओं को जलपान कराया गया। 
बता दें कि हर साल हेमलता सिंगोदिया द्वारा चैत्र एवं आश्विन माह में दो बार दुर्गा मैया का कीर्तन विशाल रूप से किया जाता है। शहर में दुर्गा नवरात्रि में मंदिरों एवं घरों में नौ दिन पूजा अर्चना एवं भक्तों द्वारा उपवास किया जा रहा है।
Comments