सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा संगिनी की ट्रेनिंग आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  कोर पी.सी.आई.जे.के.एस.और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय आशा संगिनी की ट्रेनिंग की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अवनीश कुमार सिंह द्वारा संस्थागत प्रसव,नियमित टीकाकरण के लिए सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण  समय पर अवश्य करायें।



चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अवनीश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि सभी संगिनी अपने अपने क्षेत्र में आशाओं का  सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करें।  बी.एम.सी. हेमन्त शर्मा द्वारा चर्चा संशोधित नियमित टीकाकरण सारिणी  और पोलियो अपडेट की जानकारी दी। बीपीएम जावेद ने निर्देश दिये कि नियमितीकरण के दौरान सभी लाभार्थी एवं बच्चों को समय पर टीका मिल जाए। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत प्रत्येक आशा अपने क्षेत्र का टीकाकरण अवश्य कराये। मोबिलाइजर मित्र दीपावली ने सभी संगिनी को आई.पी.सी.और माता बैठक के दौरान के दौरान आई.ई.सी. का प्रयोग पर चर्चा की। 

ट्रेनिंग के दौरान बीसीपीएम कविता देवी ने कहा कि टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने के लिए समय-समय पर सभी संगिनी नियमित टीकाकरण सत्र एक दिन पूर्व आशाओं के क्षेत्र में पहुंचकर ड्यू लिस्ट में सहयोग एवं पर्ची वितरण,आशा डायरी आदि में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर टीकाकरण से पूर्व होने वाली सभी गतिविधियां प्रत्येक आशा करना सुनिश्चित करें

Comments