शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री डा0 सोमेन्द्र तौमर ने लोक निर्माण विभाग के गैस्ट हाउस पर प्रेस वार्ता में कहा कि यह बजट सर्वहितकारी एवं विकसित भारत का नया संकल्प लेकर आयेगा। उन्होने कहा कि यह बजट किसान, उद्यमियो एवं युवा वर्ग के निये उपयोगी साबित होगा। उन्होने कहा कि महगाई व बेरोजगारी के विषय में उन्होने कहा कि कोविड के बाद महगाई व बेरोजगारी को नियन्त्रित व व्यवस्थित नियन्त्रित करने का कार्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा किया गया।
उन्होने कहा कि अमृत काल का पहला आम बजट 2023-24 एक लोक कल्याणकारी बजट है। यह गाँव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। यह ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित बजट है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है। यह दुनिया में सबसे तेज गति से देश को विकास की राह दिखाने वाला और भारत को Economy Power बनाने वाला बजट है। उन्होने कहा कि ऐसे सर्व-स्पर्शी, सर्व-समावेशी एवं देश के जन-जन और हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित आम बजट के लिए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं उनकी पूरी टीम का हार्दिक अभिनंदन करते हैं। उन्होने कहा कि आम बजट 2023-24 नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराना, विकास और रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करना और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करना है।
उन्होने कहा कि यह महज वर्ष 2023-24 के डेवलपमेंट का एजेंडा नहीं है, बल्कि देश के लिए अगले 25 से 50 साल हेतु विकसित अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखने वाला ब्लू प्रिंट है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस वजट के माध्यम से पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म करते हुए मध्य वर्ग के नौकरीपेशा लोगों को ऐतिहासिक तोहफा दिया है। उन्होने कहा कि अब नौकरी पेशा लोगों को 7 लाख रुपये सालाना की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा, साथ ही टैक्स स्लैब को को भी घटा कर 5 तक सीमित कर दिया गया है। उन्होने कहा कि युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए पीएम कौशल विकास योजना 4.0 की घोषणा सर्वथा स्वागतयोग्य कदम है। इस बजट में पीएम आवास योजना का बजट बढ़ कर 69 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है। उन्होने कहा कि पीएम आवास योजना में 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाती है कि नरेन्द्र मोदी सरकार गरीबों के लिए कितनी संवेदनशील है। उन्होने कहा कि सरकार की मदद से आज हमारा युवा वर्ग लोगो को नौकरी देने वाला बना है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।