पीएम मोदी ऑनलाइन डिबेट परीक्षा पे चर्चा के कार्यक्रम में विरेन्द्र सिंह रावत ने बच्चों को मोटिवेट किया

शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। ब्राइट स्पेस स्कूल बालावाल में आज बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व नेशनल खिलाडी, नेशनल फुटबाल कोच व क्लास वन रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऑनलाइन डिबेट परीक्षा पे चर्चा के कार्यक्रम मे उपस्थित होकर छात्रों को मोटिवेट किया। 

इस अवसर पर विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक हो सकता है। उन्होंने कहा कि शोशल मीडिया का प्रयोग ज्ञान वर्धक जानकारी के लिए ही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि घंटो-घंटो मोबाइल का उपयोग न करे, अपने आपको परीक्षा के दौरान मोबाइल से दूर रखे। उन्होंने कहा कि अपने आपको मोबाइल का गुलाम न बनाए। 

विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अच्छा खाए, एक्सरसाइज करें, समय का सदुपयोग करें और हमेशा सकारात्मक रहें। उन्होंने कहा कि आप ही एक दिन बड़ा इंसान बनेंगे, बस निरंतर प्रयास कीजिए, फिजिकली, थ्योरीकली, प्रेक्टिकली बनें। उन्होंने मोटिवेशनल कार्यक्रम के लिए स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर बृजेश शर्मा, प्रिंसिपल सपना शर्मा और स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post