सार्वजनिक सेवा समिति ने 74वां गणतंत्र दिवस मनाया

शि.वा.ब्यूरो, जमशेदपुर। सार्वजनिक सेवा समिति भुईयाडीह द्वारा आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जन महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि आज के दिन ही भारत का संविधान अस्तित्व में आया था। उन्होंने कहा कि इसी संविधान का हवाला देते हुए उस समय की सरकार ने कश्मीरियों को धारा 370 के द्वारा पृथकता का बोध करवाने जैसा कुकार्य किया था। उन्होंने कहा कि मजहब के नाम पर विशेषाधिकार प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि आज भी वही संविधान है और वर्तमान सरकार ने इस धारा 370 को समाप्त कर पृथकतावादी सोच  को समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है। हम सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए।

सार्वजनिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर मिश्रा ने कहा कि यह सत्य है कि भारत आज बहुत उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में आवश्यकता है कि हम वर्तमान सरकार का सपोर्ट करें। इस अवसर पर श्याम सुन्दर मिश्रा, संतोष गुप्ता, दिनाबंधु चन्द्र, बबलू पोद्दार, रंजित पात्रों, शंकर महतो, नितिश मिश्रा, नीतेश यादव, नायमन लकड़ा, पिन्टू पाल, निखिल मिश्रा, स्वपन नामता, भीम सिंह, मुकेश कुमार एवं अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थिति थें।
Comments