राष्ट्रीय बालिका दिवस व उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के अवसर पर प्रतिभाशाली बालिकाओं का सम्मान को सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के अवसर पीएस पब्लिक स्कूल में प्रतिभाशाली बालिकाओ को सम्मानित किया गया इस अवसर पर बालिकाओं के नाम पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद गौतम, विशिष्ट अतिथि डीएमसी यूनिसेफ तरन्नुम एवं आहार विशेषज्ञ आयुषी अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बालिकाओं से शिक्षा, बालिकाओं के सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिकरण विषय पर संवाद किया। तरन्नुम ने बालिकाओं को अच्छी आदतें विकसित करने हेतु प्रेरित किया। आहार विशेषज्ञ आयुषी अग्रवाल ने बालिकाओं से जंक फूड व फास्ट फूड न खाने के लिए आह्वान किया। नन्दिनी, पुष्पा, माही, खुशी, पायल, महक, साक्षी, शगुन, आरुषि, अक्षरा, राधा व बेटी विषय पर शानदार गीत प्रस्तुत करने वाली बालिका पलक को प्रशस्ति पत्र भेंटकर एवं फूलमाला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया। 

इस अवसर पर प्रतिभाशाली बालिकाओं का सम्मान एवं बालिकाओं के नाम पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में किया गया। बालिकाओं के नाम पर पौधारोपण कार्यक्रम प्रतिभाशाली बालिकाओं एवं अतिथियों द्वारा किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के अवसर पर राजकीय वृक्ष अशोक के पौधें लगाये गए।

कार्यक्रम का आयोजन चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सपना ने किया। कार्यक्रम में पीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिवाच द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ मीनू चौधरी, पिंकी, रश्मि, स्वाति, अनिता, उषा व रितिका का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post