मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी घायल

गौरव सिंघल, देवबंद। देवबंद-बरला मार्ग स्थित धारुवाला गांव के समीप पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिसे बाद में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार बीती रात देवबंद-बरला मार्ग पर पड़ने वाले धारुवाला गांव के निकट पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बड़गांव के सरसीना निवासी बदमाश सक्षम त्यागी को गिरफ्तार किया है।  मुठभेड़ में बदमाश को पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बदमाश को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 



सीओ रामकरण ने बताया कि सक्षम पर विभिन्न थानों में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post