स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में कायाकल्प अवार्ड सेरेमनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों सहित मीडिया कर्मियों व सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। गणतंत्र पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वास्थ्य विभाग ने आज कोरोना काल में विभिन्न तरीकों से लोगों को राहत पहुंचाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों सहित मीडियाकर्मियों व स्वास्थ्य की सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित करके गणतंत्र की प्रसन्नता में चार चांद लगा दिये। सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एमएस फौजदार ने शानदार का आयोजन करने के लिए सीएचसी प्रभारी डा. अवनीश की मुक्त कंठ से सराहना की।

स्थानीय एक बैंकट हाॅल में आयोजित कायाकल्प अवार्ड सेरेमनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा.एमएस फौजदार द्वारा सम्मानित होने वालों की सूचि काफी लम्बी रही। मीडियाकर्मियों को मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एमएस फौजदार ने कहा कि कोरोना काल की भीषण त्रासदी के दौरान जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों जिस लगन और धैर्य से कार्य किया, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उनके जज्बे की जितनी भी प्रशन्सा की जाये वह कम है। उन्होंने कहा कि सभी ने टीम भावना के साथ कोविड कॉल एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया है।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव निगम, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. लोकेश गुप्ता,  जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सेना, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजकुमार, डॉ. घनश्याम, कोर पीसीआई के बीएमसी हेमन्त शर्मा, डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर मोहम्मद राशिद, पीएचसी जसोला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. ध्रुव जैन, पीएचसी बोपाडा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार, पीएचसी नावला की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुप्रिया, पीएचसी बड़सू प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शताक्षी, आयुष चिकित्सक डॉ. भावना गोयल,  होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ विकास कुमार, डेंटल चिकित्सक डॉक्टर निशा त्यागी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनिरुद्ध सिंह, सर्जन डा.देवेंद्र, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बबीता सिंह, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद जावेद एवं बीसीपीएम कविता देवी, फार्मासिस्ट शिवराज सिंह, दिनेश कश्यप, फार्मासिस्ट विनोद मलिक, फार्मासिस्ट अंजुम परवेज, एएनएम रविता, रजनी, नीतू, मनीषा, भावना अंजू, विमलेश, जगदीश कुमार, नरेश कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संयोजन सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डा.अवनीश कुमार सिंह व मंच संचालन डॉ. शताक्षी ने किया।

Comments