बसंत पंचमी पर पूर्व चेयरमैन आशा देवी चक को मां शारदे सेवा सम्मान प्रदान किया

शि.वा.ब्यूरो, फतेहाबाद (आगरा)। बृजलोक अकादमी ट्रस्ट द्वारा संचालित ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय के सौजन्य से बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां शारदे सेवा सम्मान प्रदान किया गया । नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन आशा देवी चक को ‘मां शारदे सेवा सम्मान का प्रशस्ति पत्र व उपहार स्वरूप जंगल की इज्जत पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय योगदान के लिए संचालक मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, सहयोगी अवधेश कुमार निषाद मझवार द्वारा प्रदान किया गया।मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने बताया कि इसके साथ ही देशभर के विद्वानों को भी मां शारदे सेवा सम्मान ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रदान किया गया।

ज्ञात हो कि ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय निशुल्क संचालित है, जिसमें कोई भी सत् साहित्य का लाभ ले सकता है। मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने बताया कि पुस्तकालय परिवार को देशभर से नियमित सत् साहित्य उपहार स्वरूप प्राप्त होता रहता है। उन्होंने बताया कि दूर- दराज के विद्वानों को उनका प्रशस्ति पत्र/ सम्मान सामग्री पंजीकृत डाक व कोरियर से भेजी जा रही है। इस अवसर पर सागर, अरुण असोलिया, रामकुमार वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post