शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बालिका दिवस पर ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो० सुधा रानी सिंह द्वारा बालिका सुरक्षा विषय पर ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और 'बालिका सुरक्षा' का संदेश देते हुए सुंदर-सुंदर स्लोगन बनाए। 

प्रो० मोनिका चौधरी एवं प्रो० मंजू रानी के निर्णयानुसार कु० नेहा नागर (एम० ए० द्वितीय वर्ष) प्रथम, कु० सलोनी (एम० ए० प्रथम वर्ष), कु० मुस्कान (बी० ए० तृतीय वर्ष) व कु० यशिका (बी० ए० तृतीय वर्ष) द्वितीय स्थान, कु० समरीन (बी० ए० तृतीय वर्ष) व कु० अंशु (बी० ए० तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रहीं। कु० रीतिका (बी० ए० तृतीय वर्ष), कु० विशाखा (बी० ए० द्वितीय वर्ष) एवं कु० शिवानी (एम० ए० द्वितीय वर्ष) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसके साथ ही कु० अदिति, कु० कशिश, कु० मानसी, कु० तरन्नुम एवं कु० बुद्धिता आदि अनेक छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम में प्रो० भारती दीक्षित अर्थशास्त्र विभाग का विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० (डॉ०) अंजू सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विजेता छात्राओं को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।

Comments