शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नुमाइश ग्राउन्ड में उ0प्र0 स्थापना दिवस का आगाज कौशल विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में जिले के उद्यमियों एवं जनपद के समस्त विभाग के अधिकारियो-कर्मचारियो सहित विभिन्न विभागो की योजनाओं के लाभार्थियों सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बद्ध स्वयं सहायता समूह की लगभग 600 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी विभागो द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालो का राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी व प्रतिनिधियो द्वारा अवलोकन किया गया।
उ0प्र0 स्थापना दिवस मुख्य थीम निवेश एवं रोजगार के सन्दर्भ में आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के उत्कृष्ट निवेशकर्ता उद्यमियों का राज्य मंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा शाॅल व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वैभव गोयल, एफसी मोघा, नीरज केडिया, सुशील अग्रवाल, गौरव गोयल, मनीष भाटिया एवं कार्तिक स्वरूप द्वारा जनपद में निवेश हेतु 629 करोड़ की धनराशि के प्रस्ताव दिये गये है। इनके द्वारा उ0प्र0 इन्वेस्टमेंट अभियान में जनपद की भागीदारी सुनिश्चित की जानी है।इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत 200 बी0सी0 सखियों को साडी का वितरण किया गया तथा 509 स्वंय सहायता समूहों को 110000/- की दर से कुल 05.599 करोड रू सामुदायिक निवेश फण्ड ( CIF ) की धनराशि सीधे समूहों के बैंक खाते में डिजिटल ट्रांसफर किये गये। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास के 50 लाभार्थियो को 40000.00रू की प्रथम किश्त कुल धनराशि अंकन 20.00 लाख रू सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डिजिटल ट्रांसफर किये गये। उत्कृष्ट कार्य हेतु 03 आंगनवाडी कार्यकत्रियों को भी सम्मानित किया गया। उ0प्र0 स्थापना दिवस पर तुषार शर्मा को अखबार से सुन्दर कलाकृति बनाने पर सम्मानित किया गया। तेरवहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियो एवं छात्रो-छात्राओ व नागरिको को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी सदर डा0 नेहा शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, परियोजना अधिकारी, उपायुक्त उद्योग परमहंस मोर्य, जनपद के प्रतिनिधि एवं उद्यमि, स्कूली छात्र-छात्राये, समाज सेवी संगठन सहित अधिकारी-कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।