शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज विभागीय परिषद के तत्वावधान में हिंदी विभाग द्वारा छात्राओं में ज्ञान, योग्यता और शैक्षिक उत्कृष्टता बढ़ाने के उद्देश्य से हिंदी के ’आधुनिक काल’ पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे पर माल्यार्पण के साथ हुआ। 

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो0 सुधारानी सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में तीन-तीन छात्राओं के घोषा, अपाला, गार्गी, लोपामुद्रा, सिकता, रत्नावली, विश्वआरा एवं मैत्रेयी कुल आठ दल बनाए गए, जिनमें स्नातक एवं परास्नातक की कुल 24 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए विश्वआरा दल की छात्राएं कु0 प्रियंका (एम.ए. प्रथम वर्ष), अक्शा (बी.ए. तृतीय वर्ष) एवं यशिका (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। घोषा दल की कु0 हिमांशी (बी.ए. द्वितीय वर्ष), रितिका (बी.ए. तृतीय वर्ष) तथा प्रिया (एम.ए. प्रथम वर्ष) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गार्गी दल की कु0 दीपा (एम. ए. प्रथम वर्ष), सोनिया (बी.ए. तृतीय वर्ष) तथा दीपाली (बी.ए. द्वितीय वर्ष) एवं रितिका (बी. ए. तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रहीं। 
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो0 अनीता गोस्वामी एवं डॉ0 राजकुमार सिंह ने अपनी अहम भूमिका निभाई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर प्रो0 स्वर्णलता कदम एवं डॉ0 नीता सक्सेना सहित अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।
Comments