राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली

गौरव सिंघल, देवबंद। श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। तहसीलदार देवबन्द तपन कुमार मिश्र और

 श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकाली। रेलवे स्टेशन के सामने से प्रारंभ हुई रैली रेलवे रोड से होते हुए सुभाष चौक पहुंची और वहां से वापस
श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज में आकर संपन्न हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। 
इस दौरान तहसीलदार ने मतदान को लेकर शपथ भी ग्रहण कराई। अध्यापिका ममता ने कहा कि भारत में मतदाता का मतदान करना बेहद जरुरी है। इस दौरान राधेश्याम राणा, शैलेश कुमार, रविंद्र कुमार, ललित कुमार, आशु कपिल, धनेंद्र, नदीम मलिक, इसरार, गोविंद गुप्ता, राजीव तोमर, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post