मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगी जनपद जाट महासभा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा के प्रेस प्रवक्ता अनिल चौधरी उर्फ मुन्नू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि आज दिनांक 04 दिसम्बर 2022 को जनपद जाट महासभा की एक आवश्यक बैठक चौधरी चरण सिंह भवन वर्मा पार्क मे आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जगदीश बालियान अध्यक्ष जनपद जाट महासभा ने की तथा संचालन ओमकार सिंह अहलावत महामत्री जनपद जाट महासभा ने किया। जिसमे 11 दिसम्बर 2022 में होने वाले जनपद जाट महासभा के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभावान खिलाडियों को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में सम्मानित किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि वन्दना वर्मा एमएलसी, अति विशिष्ट अतिथि डा.राममोहन चेयरमैन सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी, अति विशिष्ठ अतिथि डा.नरेश कुमार मलिक प्राचार्य चौ.छोटूराम पीजी काॅलेज, विशिष्ठ अतिथि सरदार जंग सिंह प्रबन्धक पंजाबी बारात घर भोपा रोड, विशिष्ठ अतिथि इन्जि.संजीव कुमार टैगोर गार्डन, विशिष्ठ अतिथि अमित चौधरी डायरेक्टर वसुन्धरा रेजीडेंसी, मुख्य संरक्षक कुं. विजय राज सिंह, वरिष्ठ सचिव युद्धवीर सिंह मौजूद रहेंगे।

प्रवक्ता अनिल 
चौधरी मुन्नू ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होगा। समाज के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील है कि वे समय से कार्यक्रम मे पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढाऐ। बैठक में धर्मवीर मलिक उपाध्यक्ष, सुन्दरपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह चेयरमैन, युद्धवीर सिंह, यशपाल सिंह विश्वबंधु, कोषाध्यक्ष, प्रेस प्रवक्ता अनिल चौधरी मुन्नू, डा.जीत सिंह तोमर, गजेन्द्र पाल सिंह, श्यामपाल सिंह चेयरमैन, ब्रजवीर सिंह एडवोकेट, देवेन्द्र सिंह तोमर एड., मनोज राठी, महकार सिंह, रेनू तोमर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, कुलदीप सिवाच, ब्रजेश चौधरी, अरविन्द मलिक, प्रो.अमित मलिक, प्रवेन्द्र कुमार, भोपाल सिंह बालियान, ओमवीर सिंह, विरेन्द्र सिंह बालियान, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post