चरस के साथ दो गिरफ्तार

गौरव सिंघल, देवबंद। पुलिस ने चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जनपद मुजफ्फरनगर से यहां आकर नशे का सामान बेच रहे थे। एसएसपी सहारनपुर डा. विपिन टाडा के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन व्हाइट पाऊडर के तहत जनपद मुजफ्फरनगर थाना कोतवाली के पिन्ना गांव निवासी सचिन मित्तल और रवि शर्मा को तिघरी रोड स्थित शकरपुर माफी तिराहे से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 230 ग्राम चरस बरामद हुई है। बताया जाता है कि उक्त लोग बरामद चरस को यहां बेचने के लिए आए थे। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post