गौरव सिंघल, देवबंद। गुरू तेग बहादुर जी के महाराज के शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में कीर्तन दरबार आयोजित किया गया। रेलवे रोड़ स्थित गुरूद्वारा साहिब में दिल्ली से आई भाई रविंद्र सिंह ने गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया। गुरूद्वारा कमेटी की ओर से भाई रविंद्र सिंह व जत्थे का सिरोपा भेंट कर स्वागत किया गया, इससे पूर्व सुखमणि साहिब के पाठ किए गए।
गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार व सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने भाई रविंद्र सिंह व संगत का आभार प्रकट किया। कीर्तन उपरांत गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। इस दौरान बालेंद्र सिंह, सचिन छाबड़ा, चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह, चन्नी बेदी, गुरदीप सिंह, अमन सेठी, हर्ष भारती, हर्ष बतरा, ज्ञानी गुरदयाल सिंह, ज्ञानी अमनदीप सिंह, गगनदीप सिंह, जितेश बतरा, विस्मित सिंह, विपिन नारंग आदि मौजूद रहे।