गौरव सिंघल, देवबंद। फ्लाईओवर पर ट्रक और कार की टक्कर में दो महिलाएं घायल हो गईं। हादसे को देखने के लिए उतरा एक अन्य कार सवार दूसरे ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड पर स्थित गुलशन विहार निवासी योगेश शर्मा अपनी बुआ के बेटे कुक्कू शर्मा और परिवार की सुशीला, भावना, दीपशिखा और आकांशा को साथ लेकर कार द्वारा सहारनपुर रिश्तेदारी में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने के जा रहे थे। जब वह देवबंद नगर में फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से आए ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार पलट गई। हादसे में कार सवार सुशीला और आकांशा घायल हो गईं।
इस दौरान पीछे से आई एक अन्य कार में सवार मेरठ निवासी नीटू जब हादसे को देखने कार से नीचे उतरा तो अचानक पीछे से आए तेज गति ट्रक ने उसको अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों से जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नीटू को नाजुक हालत के चलते हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।